29 अक्टूबर को शिवराज करेंगे 73 सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास, जानिए क्या रहेगा खास
भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। 29 अक्टूबर को सीएम शिवराज इंदौर में प्रदेश भर में बनने वाले 73 सीएम राइज स्कूलों का शिलान्यास करेंगे।
सीएम राइज स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीसीटीवी कैमरे, बच्चों की ट्रेकिंग के लिए ऐप, शिक्षकों के रिपोर्ट कार्ड की सुविधा रहेगी। साथ ही स्कूल की तरफ से चलाई गई बसों में ही बच्चों को घर से स्कूल लाया जाएगा और इसका कोई शुल्क नहीं होगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए 29 अक्टूबर को 2660 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 73 सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास सीएम शिवराज द्वारा किया जाएगा। इसमें भोपाल के भी दो स्कूल शामिल हैं। वहीं दिसंबर अंत तक करीब 200 सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।