आज दिल्ली जाएंगे शिवराज, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो सकती है बात

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को पहली बार दिल्ली जाएंगे। शिवराज को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है। दोपहर 12 बजे उनकी मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की नड्डा के साथ मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बात होगी और उन्हें भी संगठन से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।