शिवराज बोले- PM मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करेंगे, तंज करते हुए कहा- ममता नहीं, क्रूरता है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पूर्व सीएम ने सोमवार को हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव चलो अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन किया। साथ ही शिवराज ने लोकसभा चुनाव को लेकर 5 सीटों पर क्लस्टर प्रभारियों की बैठक कर विस्तार से चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने बूथ त्रिदेव, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, यह सुनिश्चित करें कि, केंद्र सरकार और मोदी जी की जन-कल्याणकरी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचें।
ममता सरकार ने बंगाल को स्कैम प्रदेश बना दिया
पूर्व मुख्यमंत्री संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री चौहान ने कहा कि, एक जिस तरह की खबरें आ रही हैं मैं तो हैरान हूं, आत्मा कांप जाती है। ममता जी स्वयं महिला हैं, और शेख शाहजहां के अत्याचार और अन्याय की कहानी जो निकल कर सामने आ रही हैं, बहने बयां कर रही हैं। ऐसी घटनाएं है कि, जिससे हम सब शर्मसार हो जाए, भारत कलंकित हो जाए ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने का काम हो रहा है, और अगर अन्याय के खिलाफ लड़ने भाजपा जाती है तो हमारे नेता प्रतिपक्ष बर्खास्त कर दिए जाते है। सदन में अगर मामले को उठाते हैं, वहां जाने से रोका जा रहा है। यह अन्याय की अती और जुर्म की पराकाष्ठा है। भारतीय जनता पार्टी भी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग उनको यहां आना चाहिए टीम गठित करनी चाहिए, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस घटना की जांच होनी चाहिए और अपराधियों को दंड मिलना चाहिए। यहां लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बंगाल की इस पर पवित्र धरती को ममता सरकार ने स्कैम का प्रदेश बना दिया है। चारों ओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
ममता नहीं क्रूरता है
पूर्व सीएम ने कहा कि, ममता तो मुझे नज़र ही नहीं आती है, ममता का मतलब होता है प्रेम, स्नेह, करूणा, दान आत्मियता। ममता तो माँ के हृदय में होती है, ममता बहन के प्यार में होती है और ममता बेटी के दुलार में होती है, लेकिन ये ममता नहीं ये तो क्रूरता है। बंगाल की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस बनाती है, मुकदमें लाद देती है, लेकिन एक शाहजहां के सामने शीश झुकाने का काम करती है। ये क्राइम की सरकार है, ये अन्याय है अत्याचार है, ये क्राइम, कमिशन और घोटालों की सरकार है। पूरा की पूरा बंगाल टीएमसी की सरकार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। मोदी जी ने बंगाल को एक नहीं अनेकों सौगातें दी है। मोदी जी राशन देते हैं और दीदी थैली पर अपनी फोटो छपवा लेती थी, मोदी जी आवास देते हैं और दीदी अपना फोटो चिपका लेती है।
CAA लागू होने से कोई ताकत नहीं रोक सकती
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीएए कानून लागू होने से अब कोई ताकत रोक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि, हमारे भाई-बहन चाहे वो सिख हों, जैन हों, बौध्द हों या इसाई हों, जो भी प्रताड़ित होकर इस धरती पर आए हैं उनको नागरिकता देने का कानून सीएए है। एक से बढ़कर एक फैसले हो रहे हैं। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंच रहें हैं और जी-जान से जुट गए हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी परचम लहराएगी।
बंगाल में 35 प्लस का संकल्प
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज बंगाल की इस पवित्र धरती पर आया हूं, यहां आज हमने लोकसभा के चुनाव की तैयारी के लिए क्लस्टर बैठक की है। इसमें हमारे पांच लोकसभा क्षेत्र हावड़ा, हुबली, आरंभाट, उलबेड़िया और श्रीरामपुर शामिल हैं। लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति से संबंधित कार्यकर्ताओं के साथ इन पांचों लोकसभा सीटों पर आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, मुझे बताते हुए खुशी है कि, हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं, बूथ कमेटियां बनाने से लेकर प्रबंधन के सारे काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी बंगाल में लोकसभा चुनाव में 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
एक ही फॉर्मूला मोदी जी की लोकप्रियता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में जीत का एक ही फार्मूला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पश्चिम बंगाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह बात अलग है कि, ममता दीदी अपने नाम का लेवल लगाकर कई योजनाओं को बदलने की कोशिश करती हैं, लेकिन बंगाल की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि, गरीब कल्याण से लेकर किसानों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किए हैं वह जनता के दिलों में उतर गए हैं और इसलिए बंगाल की जनता मोदी जी को लाना चाहती है। हमारे जो समर्थक हैं, कार्यकर्ता हैं वह उत्साह से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि, मैं तमिलनाडु भी गया था, इसके पहले तेलंगाना और केरल भी गया था और उड़ीसा भी जा रहा हूं। हम कार्यकर्ताओं को जो काम सौंपा जाता है हम उसे पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से करते हैं। बंगाल के कार्यकर्ता कोलकाता से चुनाव के लिए दौर गए थे वहां उन्होंने काम किया।
नेता नहीं सब कार्यकर्ता हैं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हावड़ा में गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दीवार लेखन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हम सब नेता नहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और इसलिए नेता केवल भाषण ही नहीं देते हैं बल्कि नेता दीवार लेखन और स्वच्छता भी करते हैं। हम सब एक परिवार हैं, हम सब एक समान है। वहीं श्री चौहान ने सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर अपने अनुभव साझा किए और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और बेहतर व ज्यादा मजबूत करने के टिप्स भी दिए। इसके अलावा शिवराज सिंह ने बूथ कार्यकर्ता श्री नरोत्तम के घर पर भोजन किया, स्वादिष्ट बंगाली मिठाई सौनदेश का आनंद लिया और उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की।