लखपति दीदी सम्मेलन में बोले शिवराज- PM मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गंजबासौदा और विदिशा में रोड शो कर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया साथ ही विदिशा में लखपति दीदीयों से संवाद किया। विदिशा में स्वर्गीय सुषमा स्वराज की प्रतिमा का अनावरण कर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की योजनाओं व गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। शिवराज ने रविवार को भोपाल से गंजबासौदा तक ट्रेन से सफर किया और यात्रियों से मुलाकात की। वहीं विदिशा और गंजबासौदा स्टेशन पर आमजन व कार्यकर्ताओं ने शिवराज का भव्य स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि, सबसे पहले तो मैं आप सभी का आभार प्रकट करना चाहाता हूं। आपने ऐसा आशीर्वाद दिया कि, पूरे हिन्दुस्तान में उसकी गूंज सुनाई दी। मैं इसे वोट नहीं आशीर्वाद मानता हूं। केवल आपकी सेवा का संकल्प है। आपकी सेवा से ही जीवन की सार्थकता है। मैं आप सभी को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

मैं नेता नहीं, हम सब एक परिवार हैं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आपका दुख मेरा दुख है, आपका सुख मेरा सुख है, आप खुश रहोगे तो मैं मुस्कुराउंगा और आप दुखी रहे तो मैं भी चैन से नहीं रह पाउंगा। हर किसी के दुख-दर्द को दूर करने की कोशिश करेंगे। आपके लिए मैं नेता नहीं हूं, बल्कि हम सब एक परिवार है। हर घर अपना परिवार है। उन्होंने कहा कि, जीवित जागृत देवी देवताओं की पूजा करना ही मेरा संकल्प है। जब तक मेरी सांस चलेगी आपकी भलाई और कल्याण के लिए चलेगी, आपके विकास में कोई कसर नहीं छोंड़ेगे। एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि, मैं देश की भी सेवा कर पाउं, आपका नाम भी बढ़ाता रहूं, और क्षेत्र से भी जीवंत संपर्क रख सकूं। आपकी जिंदगी बदल पाउं तो मेरी भी जिंदगी सार्थक और सफल हो जाएगी।

लखपति दीदी, जीवन का मिशन

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लखपति दीदियों ने न केवल अपने परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला है, बल्कि दीदीयां समाज के लिए भी आदर्श बन रही हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले ही 1 करोड़ 11 लाख लखपति दीदियां बना ली हैं और अब हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाना है। चौहान ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही देशभर में तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। प्रधानमंत्री जी दिन-रात काम करते हैं, उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि, वह भारत को विकसित भारत बनाने के लिए तीन गुना ज्यादा काम करेंगे। चौहान ने कहा कि, हम भी यह संकल्प लेते हैं कि, पीएम मोदी के साथ हम भी दोगुनी ताकत से काम करेंगे। जो बहनें लखपति बन चुकी हैं, वो अब अन्य महिलाओं को लखपति बनाएंगी। लखपति दीदी का मतलब है कि, बहनों की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा हो। पीएम मोदी जी का संकल्प है कि, कोई भी बहन मजबूर न रहें, उन्होंने लखपति दीदी अभियान इसलिए चलाया, जिससे किसी भी बहन की आंख में आंसू न आए, उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। चौहान ने कहा कि, आज दीदीयों का टर्नओवर ही 20 हजार करोड़ से ज्यादा हो गया है, भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में दीदीयों का बड़ा योगदान रहेगा।

गांव का विकास, बहनों का कल्याण और किसानों का उत्थान

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, गांव का विकास, बहनों का कल्याण और किसानों का उत्थान हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास विभाग सौंपा है। हम गांव, बहन और किसान के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, दिन और रात मेहनत करेंगे। गांव-गांव में एक ही संकल्प रहेगा कि, गरीबी मुक्त गांव बनाना है। साथ ही हर गरीब के सिर पर छत हो, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 3 करोड़ पक्के मकान बनाने का निर्णय लिया है। गांवों में 2 करोड़ और शहरों में एक करोड़ पक्के मकान और बनाए जाएंगे। कोई भी गरीब टूटी टपरिया या कुटिया में नहीं रहेगा। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। बहनों के कल्याण के लिए भी ग्रामीण विकास विभाग कोई सकर नहीं छोड़ेगा और किसान कल्याण तो हमारी सरकार और मोदी जी की पहली प्राथमिकता है।

यूरिया और डीएपी की कमी नहीं होगी

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि, किसानों को यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं होने देंगे। डीएपी की कीमत 1350 से ज्यादा बढ़ती है तो प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि, 2 हजार 625 करोड़ रुपए, डीएपी लाने के लिए दिए जाएंगे, लेकिन डीएपी के रेट नहीं बढ़ने देंगे। यूरिया की बोरी पर भी भारत सरकार 2100 रुपए की सब्सिडी देती है, इस व्यवस्था को भी और चाक चौबंद करेंगे। किसान कल्याण के लिए छह प्राथमिकताएं रखी गई है। पहला उत्पादन बढ़ाना, दूसरा लागत घटाना, तीसरा फसलों का ठीक दाम, चौथा नुकसान की भरपाई, पांचवां फसलों का विविधिकरण और छंटवां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में फसलों के 109 नए बीज किसानों को समर्पित किए हैं। इन नई क्वालिटी के बीजों से उत्पादन की लागत कम होगी। बाजरा का एक बीज जारी किया गया है, जिसकी फसल केवल 70 दिन में आ जाती है। धान का एक बीज जारी किया गया है, जिसमें 30 प्रतिशत कम पानी लगता है। हमारे वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं, और शोध को सीधे खेतों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राकृतिक खेती को बढ़ाना देने के लिए किसान अपने खेत के छोटे हिस्से में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। क्योंकि हमें इस धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रखना है।

जगह-जगह मामा का स्वागत

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गंजबासौदा में रोड शो किया। इस दौरान बासौदा के चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर आमजन ने शिवराज सिंह का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से मानस भवन तक निकाले गए रोड शो में कहीं बहनों ने शिवराज को तिलक लगाकर आरती उतारकर स्वागत किया तो कहीं बड़े बुजुर्गों ने शिवराज से सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। कहीं युवा-नौजवानों ने फूलों की माला पहनाकर अपनी खुशी जाहिर की तो कहीं बच्चे मामा-मामा कहते हुए शिवराज से लिपट गए। मामा ने भी बच्चों को गले लगाकर दुलार किया। शिवराज सिंह ने भी बड़े-बुजुर्गों, माताओं-बहनों और आमजन को दोनों हाथ जोड़कर शीश झुकारकर प्रणाम कर कहा कि, जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैं अपनी अंतिम सांस तक जनता की सेवा में जुटा रहूंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us