शिवराज बोले- मैं स्वार्थी नेता नहीं जो कभी मुस्कुराता नहीं, हमेशा बड़े लक्ष्य रखता हूं

अजमेर के मेयो कॉलेज में आयोजित द फेस्टिवल आफ वर्ड्स कार्यक्रम में पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को मामाजी कहे जाने के पीछे की कहानी को बच्चों से साझा किया। साथ ही बच्चों ने शिवराज सिंह चौहान से सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं आई लव यू… मैं खडूस नेता नहीं हूं जो कभी मुस्कुराए नहीं। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को कहा कि बड़ा लक्ष्य तय कर रोड मैप बनाओ मेहनत करो। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा- मेरे प्यारे भांजे और भांजियों… देखो मैं मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा हूं.. यहां तो राजस्थान सहित बाकी प्रदेश के बच्चे भी हैं.. हम सब भारत मां के लाल है भेदभाव का कहा सवाल। एक मामा उसे कहते हैं जो मां का भाई होता है और मामा वह भी होता है जो बच्चों से दो-दो मां जितना प्यार करता है। मेरे बच्चों मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। I LOVE YOU… क्योंकि मैं मानता हूं बच्चे ही भगवान का रूप होते हैं। सच तो यह है की प्रेम ही ईश्वर है।
मैं खडूस नेता नहीं हूं, जो कभी मुस्कुराए नहीं
उन्होंने कहा कि मैं खडूस नेता नहीं हूं। जो कभी मुस्कुराए ही ना। मैं मध्यप्रदेश में भी बच्चों के साथ मस्ती करता हूं। गले लगाता हूं और जहां जाता हूं और दोनों हाथ फैलाता हूं बच्चे दौड़कर मेरे गले से लिपट जाते हैं। इसलिए मैं अतिथि नहीं हूं। अतिथि वह होता है जिसके आने की तिथि ज्ञात नहीं होती। मैं अपने बच्चों के बीच मेहमान नहीं हो सकता।