शिवराज ने किए कमलनाथ से सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किए और कहा कि कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए। अब वह कह रहे मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या?
तुम जनता को भ्रमित करते रहो। झूठ बोलते रहो और हम तुमसे पूछे भी नहीं
कमलनाथ जी, न इधर उधर की बात कर तू ये काफिला क्यों लूटा।
तुम ये बताओ वादे पूरे क्यों नहीं किए? कल मैंने पूछा था कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था। गेहूं चना सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे, लेकिन ढेला नहीं दिया। और फिर भ्रमाने निकले हैं। जवाब देना पड़ेगा। पहले दिए वादे क्यों पूरा नहीं किया। बोनस नहीं दिया उसका जवाब दो।
आज दूसरा सवाल फिर पूछेंगे कमलनाथ जी आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था, दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर ₹5 बोनस देंगे।
सवा साल में आपने धेला दिया क्या.. जवाब देना पड़ेगा जनता जवाब चाहती है।