भोपाल में आयोजित “जाट सम्मेलन” में शिवराज ने की बड़ी घोषणा
भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित जाट सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले कन्या पूजन किया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, अभय सिंह चौटाला, विक्रम वर्मा मौजूद हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी सम्मेलन में पहुंचे
इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने का ऐलान किया है। वहीं टिकट को लेकर कहा कि ये मेरे हाथ में नहीं, पार्टी का मामला है, मैं आपकी बात पार्टी तक पहुंचाऊंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जाट समाज की उत्पत्ति शिव की जटाओं से हुई है। चाहे मुगल हो जाट वीर योद्धाओं ने सबके दिमाग ठिकाने लगाए है। कई जाट शासकों ने अमिट छाप छोड़ी है। मुझे गर्व है कि मैं इस महाकुंभ में आया हूं। मुख्यमंत्री ने जाट योद्धाओं के नाम दोहराये। उन्होंने कहा कि बचपन से मुझे जाट समाज का प्यार मिला है। मैं घर से निकाला तो मुझे सहारा देने वाले जाट ही थे, इमरजेंसी में, मैं जेल में बंद था छूट कर आया जनता पार्टी का काम शुरू किया, मैं राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं। एक घटना सुना रहा हूं। मुझे घर से निकाल दिया कि यह फिर से जेल जाएगा। मुझे घर में सहारा देने वाले जैत के विक्रम सिंह जाट थे।
ये नारोलिया जी नारायणपुर से इनका गहरा रिश्ता है और विद्यार्थी परिषद हो या भारतीय जनता पार्टी आशीर्वाद मिला विक्रम वर्मा जी का और फिर साथ मिला कमल पटेल जी का!
सीएम ने की ये बड़ी घोषणा
- मध्य प्रदेश में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन किया जाएगा, ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया जाएगा।
- नियम प्रक्रिया के साथ समाज के लिए जमीन आवंटित है, इंदौर ग्वालियर और भोपाल में किया जाएगा।
- स्कूलों में जाट महापुरुषों का इतिहास पढ़ाया जाएगा, पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा