शिवराज को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से हुई मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव सहित अन्य मसलों पर इस मुलाकात पर चर्चा हुई। बतो दें, मोहन सरकार बनने के बाद उनकी पीएम से यह पहली मुलाकात है। शिवराज का सीहोर के लाड़कुई में गांव चलो अभियान के तहत रात्रि विश्राम था पर गुरुवार रात दिल्ली बुला लिया गया। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती है।