एक्शन मोड में शिवराज: सीएम हेल्पलाइन में सागर जिले से आई शिकायतों पर दिखाई सख्ती, 6 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त

भोपाल। मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सीएम शिवराज एक्शन मोड पर आ गए हैं। वह प्रति दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह साढे 7 बजे सीएम ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, आईजी, कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि जुड़े। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के वितरण में गडबड़ी कर अपने परिचितों के खाते में पैसे डलवाने वाले और किस्त की राशि डलवाने की एवज में लोगों से रिश्वत मांगने वाले 6 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के साथ ही 1 सचिव को सस्पेंड कर दिया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा सागर हमारा बहुत प्रमुख और बड़ा जिला है। जिले का विकास कैसे आइडियल हो सकता है इसका प्रयास पूरी टीम को मिलकर करना चाहिए। विकास और जनकल्याण के काम निश्चित समय में पूरे हो उनके क्रियान्वयन में कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने बिजली संबंधी समस्याओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आंधी, तूफान, बारिश तो सब जगह है लेकिन अगर अधिकारी यह कहेंगे कि आंधी, तूफान, बारिश के कारण बिजली सप्लाई में अव्यवस्था हुई तो यह नहीं चलेगा। बिजली संबंधी 5872 शिकायतें आई हैं सभी जनप्रतिनिधि इनको दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मर कितने दिनों में बदलते हैं बताएं। सीएम ने कहा कि अगले महीने से इतनी शिकायत नहीं आनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। हम राज्य शासन के खजाने से 24 हजार करोड रुपए फ्री में बिजली देने के लिए खर्च कर रहे हैं इसके बावजूद भी अगर जनता के मन में संतोष नहीं है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

समस्याओं के निराकरण पर ध्यान दें: सीएम

सीएम ने जिले में अडॉप्ट इन आगनवाड़ी अभियान, अमृत सरोवर, संस्थागत प्रसव, स्ट्रीट वेंडर योजना, आंगनवाड़ी, मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के विषयों पर प्रशंसा जाहिर की। हालांकि जल जीवन मिशन, सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों, बिजली आपूर्ति के विषयों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए।

सागर में हुआ 98.2 प्रतिशत संस्थागत प्रसव

बैठक में बताया गया कि पीएम शहरी आवास में 11,800 में से 9663 आवासों के निर्माण के लिए राशि दी गई है। पीएम आवास योजना ग्रामीण में 1,02,634 मकान में से 96 हज़ार से अधिक बनकर तैयार हो गए। आवास प्लस योजना में 25,623 लोगों को आवास स्वीकृत हुए। अमृत सरोवर योजना के तहत अभी 108 सरोवर बनाने का कार्य चल रहा है। सीएम ने अधिकारियों से कहा पीएम मोदी की कल्पना को साकार करना है, सिर्फ गड्ढे नहीं खोदना है उसे ऐसा बनाना है कि पिकनिक स्पॉट बने, सुंदर हो ताकि लोग वहां जाए। सागर जिले 98.2% संस्थागत प्रसव हुआ है। सीएम ने अधिकारियों से जिले में 108 एंबुलेंस की मौजूदा स्थिति जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन वाहनों की समय-समय पर मॉनिटरिंग होती रहनी चाहिए।

माफियाओं से मुक्त 625 एकड़ जमीन पर बनेगी जनसुराज्य कॉलोनी

बैठक में अधिकारियों ने सीएम शिवराज को बताया कि 210 मामलों में कार्रवाई करते हुए 625 एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है। जिसकी कीमत 168 करोड रुपए है। यह जमीन मकरोनी, सागर शहर, खुरई और बिना में है। यहां जनसुराज्य कॉलोनी के निर्माण के लिए जिला प्रशासन प्लान तैयार कर रहा है। सागर में 2 बस स्टैंड और एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की कवायद चल रही है।

लंपी वायरस से बचाव के लिए रखे सावधानी: सीएम

सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि लंपी वायरस सागर जिले में नहीं है लेकिन बाकी जिलों में फैला हुआ है इसीलिए सभी लोग सावधानी बरतें। अभी 3-4 बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, 28 सितंबर को गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसके लिए 4 लाख मकान बन गए हैं। 30 सितंबर को 75% से अधिक नंबर लाने वाले मेधावी छात्रों को 25 हजार रूपए की राशि लैपटॉप के लिए वितरित की जाएगी। 8 अक्टूबर को लाडली लक्ष्मियों के लिए भी कार्यक्रम हैं। सभी अधिकारी ध्यान रखें कि कोई भी पात्र हितग्राही इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us