धनतेरस पर एमपी में मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों के साथ मरीज और परिजन करेंगे भगवान धन्वंतरि की पूजा
भोपाल। शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए-नए नवाचार कर रही है। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करवाने के बाद अब धनतेरस पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा कर एक और नया नवाचार किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाएगी। उस दिन सभी डॉक्टरों के साथ मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीज और उनके परिजन भी भगवान धन्वंतरि की पूजा करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है। अब से हर साल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।