गैस पीड़ितों को शिवराज सरकार का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच: एम्स में निःशुल्क करवा सकेंगे कैंसर का इलाज
भोपाल। वर्ष 1984 में भयावह गैस त्रासदी झेल चुके गैस पीड़ितों को अब शिवराज सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। बीते कुछ दिनों से यह बात निकलकर सामने आ रही थी कि कई गैस पीड़ित कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं। उनको इलाज के लिए भोपाल मेमोरियल के अलावा अन्य अस्पतालों में जाना पड़ रहा था।
कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल एम्स के डायरेक्टर, डॉक्टर्स और गैस राहत अस्पताल के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। यहां सभी में एक राय बनी कि कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का भोपाल एम्स अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कुछ गैस पीड़ितों में कैंसर की शिकायत मिल रही है। ऐसे मरीजों का मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सुचारू रूप से इलाज करवाया जा रहा है। भोपाल के निजी अस्पतालों में भी हम ऐसे मरीजों का इलाज करवा रहे हैं। आज हमने एम्स के अधिकारियों के साथ भी इस बात की सुनिश्चितता की है कि कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का भोपाल एम्स में इलाज करवाया जाएगा।