एमपी के शासकीय कर्मचारियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात: केंद्रीय कर्मचारियों के सामान मिलेगा महंगाई भत्ता
- 31% से बढ़ाकर 34% किया एमपी के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
भोपाल। एमपी की शिवराज सरकार ने एक बार फिर अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया है। इससे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान हो गया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी एमपी के हमारे शासकीय कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है। यह 11% हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था लेकिन आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि अब हम कुल 34% महंगाई भत्ता एमपी के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे। प्रदेश के 7.5 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार पर आएगा 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार
केंद्र के शासकीय कर्मचारियों वर्तमान में 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं अब एमपी के शासकीय कर्मचारियों को भी 3% महंगाई भत्ता बढ़ाते हुए कुल 34% महंगाई भत्ता शिवराज सरकार देगी। प्रदेश के कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता अगस्त माह से वेतन में जुडकर मिलेगा। जिसका भुगतान सितंबर में होगा। इससे शासन के ऊपर लगभग 625 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। 7.5 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।