मप्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा

भोपाल- आज भेल दशहरा मैदान, भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए और कहा कि हमारी आंगनबाड़ी बहने खेतों में गई , हाइट पर चढ़ कर फॉर्म भरवाए,मैंने तय किया है सारी आंगनबाड़ी बहने।
जो भी लाड़ली बहने होंगी,एक हज़ार रुपए आपके खाते में अलग से आएगा,18 में हमने मानदेय बढ़ाया, कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया। हमने जो पैसा बढ़ाया था , 1500 रुपय कांग्रेस की सरकार ने मार लिए, हितैषी होने का दावा किया करते है
माँग पत्र मिला है। सीएम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा, रिटायर होने पर कार्यकर्ता सवा लाख रुपय एक मुश्त दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका को एक लाख रुपय दिया जाएगा।
सहायिका के पद बढ़ाने का आरक्षण बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। कार्यकर्ता सहायिका का पाँच लाख रुपय का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 13 हज़ार मानदेय किया जाएगा। एक हज़ार लाड़ली बहना का अलग से दिया जाएगा। मिनी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता का 6500 मानदेय दिया जाएगा। पदोन्नति का 50 परसेंट का काम मैं पहले ही कर चुका हूँ।