मासूम से दुष्कर्म के आरोपी पर शिवराज सरकार का एक्शन, सरकारी जमीन पर बना मकान तोड़ा
भोपाल। रातीबड़ स्थित बिल्लाबाॅग स्कूल की नर्सरी कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकत और दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ शिवराज सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी को मामले को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लाते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार शाम पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक के मकान को तोड़ दिया।
कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि आरोपी बस चालक ने शाहपुरा थाना क्षेत्र में वसंत कुंज कॉलोनी के पास टंकी के सामने गार्डन की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बना रखा था। मंगलवार शाम जिला प्रशासन, नगर निगम की टीम के नेतृत्व में उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आरोपी चालक के परिवार से मकान खाली कराकर अवैध निर्माण तोड़ा गया। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एसडीएम और डीईओ को निर्देश दिए है कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराया जाए और बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए।
महिला स्टाफ की तैनाती के दिए निर्देश
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी स्कूल बसों में महिला स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल बसों में रिकार्डिंग कैमरे भी अनिवार्य रूप से लगाने पर जोर दिया। आरटीओ को सभी स्कूल बसों की फिटनेस और अन्य जांच करने के भी निर्देश दिए है । स्कूलों में लड़कियों और छोटे बच्चो के लिए अलग बाथरूम और टॉयलेट हो इसकी भी जांच कराई जाए। सभी जगह महिला स्टाफ तैनात रहे इसके लिए भी निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।