बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करवाएगी शिवराज सरकार, हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा एमपी

भोपाल। एमपी में अब शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी। शिवराज सरकार उन बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन यात्रा करवाएगी जिन्हें चलने फिरने में काफी परेशानी है। इस योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी पूरी हो चुकी है बस घोषणा होना बाकी है। जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए हवाई जहाज से पहला जत्था 1 जनवरी को एमपी से रवाना होगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शिवराज सरकार अब बुजुर्गों को हवाई जहाज के जरिए तीर्थ दर्शन यात्रा करवाने की तैयारी कर रही है। इस बार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। अब तक लोगों को ट्रेनों के माध्यम से तीर्थ दर्शन यात्रा करवाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार 1 जनवरी को हवाई यात्रा के जरिए 500 बुजुर्गों को रामेश्वरम और वैष्णो देवी दर्शन करवाने ले जाएगी। अब हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा एमपी। इस योजना का लाभ उन बुजुर्गों को मिलेगा जो ट्रेनों से यात्रा करने में असमर्थ हैं।