नशा मुक्ति की दिशा में शिवराज सरकार लगातार करेगी काम, 30 जुलाई चंडीगढ़ में किया जाएगा एमपी को सम्मानित
भोपाल। नशा मुक्ति भारत अभियान में देशभर में मध्य प्रदेश के पहले स्थान आने पर सीएम शिवराज ने खुशी जाहिर की है। नशा मुक्ति की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार लगातार प्रयास जारी रखेगी। उमा भारती मध्यप्रदेश में सामाजिक परिवर्तन और नशा मुक्ति के लिए लगातार प्रयत्न करती रहती हैं। 30 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को नशा मुक्ति अभियान में देश में पहले स्थान, तथा दतिया जिले को अव्वल रहने पर सम्मानित किया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा नशा नाश की जड़ है। शराब हो या और कोई नशा, वह मनुष्य को बर्बाद करने का काम करता है। हमारा सदैव प्रयास रहेगा कि लोगों में अवेयरनेस पैदा करके प्रदेश को हम नशा मुक्ति की तरफ ले जाएं। मध्य प्रदेश सरकार 2 स्तर पर काम करेगी ताकि लोगों में जनजागृति पैदा हो और नशे से लोगों को दूर कर मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जाए।
जहां संशोधन जरूरी होगा वहां जरूर करेंगे: सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि हम शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे कि उसमें संशोधन जहां आवश्यक होगा वहां निश्चित तौर पर संशोधन करेंगे। शराब के अलावा और भी बाकी नशे है जो काफी खतरनाक हैं, युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर रहे उसके खिलाफ भी अभियान लगातार जारी रहेगा। पूर्व सीएम उमा भारती और जनता से लगातार सुझाव मांगे जाएंगे ताकि लोगों को नशे से दूर रखा जा सके।