शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला: 6 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों को भी मिलेगा मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ
- दतिया में 31.12 करोड़ की लागत से खुलेगा एमपी का दूसरा मोटर ड्राइविंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट
भोपाल। मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। शिवराज कैबिनेट ने मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन के प्रस्ताव को अनुमति दी है। अब इस योजना से वंचित उन विद्यार्थियों को भी लाभ मिल सकेगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है। बैठक की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से पीएम मोदी के उज्जैन आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 11 अक्टूबर को पीएम मोदी उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर में बनाई गई शिव सृष्टि का उद्घाटन (शिवार्पण) करने आएंगे। साथ ही उन्होंने शिवराज कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए केवल उन छात्रों को ही पात्र माना था जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख से कम है लेकिन अब हमने फैसला किया है कि इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। लैटरल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग व फार्मेसी के सेकंड ईयर कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा। बैठक में भरतपुर से जिगना तक टू लेन डामरीकरण सड़क की स्वीकृति दी गई है। 178.62 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होने वाली यह सड़क रीवा शहडोल मार्ग पर यातायात को सुगम बनाएगी।
दतिया में बनेगा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। यहां पर ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। रीवा के बाद दतिया का मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रदेश में दूसरा संस्थान होगा। इसके निर्माण पर कुल 31.12 करोड रुपए की लागत लगेगी। वहां पर पुलिस वाहन प्रशिक्षकों के 13 पद रहेंगे। दतिया मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में रीवा से कोई भी कर्मचारी नहीं लिया जाएगा सभी पद बाहरी वा आउट सोर्स से भरे जाएंगे। दतिया में यह इंस्टिट्यूट खुलने से ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों को फायदा होगा, लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।