शिवराज कैबिनेट का फैसला: योग आयोग का होगा गठन, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर्स की होगी नियुक्ति

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को आयोजित बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी मिली। अब मध्यप्रदेश में योग को बढ़ावा देने और लोगों को निरोगी रखने के लिए जल्द ही योग आयोग का गठन किया जाएगा। वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े कंप्यूटर ऑपरेटर्स के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। शिवराज कैबिनेट में जल्द ही इन पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर सहमति बनी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए स्वस्थ जीवन शैली एवं निरोगी जीवन जीने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश योग आयोग के गठन का अनुसमर्थन किया। यह आयोग अपनी गतिविधियों का संचालन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के माध्यम से करेगा। मध्यप्रदेश योग आयोग का प्रशासकीय विभाग स्कूल शिक्षा विभाग होगा। योग आयोग का पंजीयन सोसायटी एक्ट में किया जाएगा। साथ ही इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, देवास, सीहोर एवं ग्वालियर में निजी यूनिवर्सिटी खोलने को मंजूरी मिली है। थॉमस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को 10 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि देने को भी शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी है।