शिवराज कैबिनेट में संविदा कर्मचारियों की मांगों को दी मंजूरी

भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की महापंचायत में की गई घोषणाओं की कैबिनेट ने दी मंजूरी दी। 4% DA और जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर दिए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं।

लाडली बहना योजना में 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं के साथ ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिए जाने को कैबिनेट की मंजूरी,10 सितम्बर की किस्त में लाभ मिलेगा।

नवगठित जिला निवाड़ी हेतु विभागीय अमले सहित कार्यालय खोलने की स्वीकृति, कैबिनेट ने दी निवाड़ी जिले में 19 पदों की स्वीकृति
उप संचालक कृषि और आत्मा परियोजना के पद शामिल हैं।

मप्र में सड़कों जाल को मजबूत करने की दिशा में शिवराज कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसमें केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत मालीवाया से सलकनपुर नीलकछार तक फोरलेन मार्ग का निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति किया गया। केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत नागोद से मैहर सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग का निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति हुआ। केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत शाहपुर रंगोली गिरवर भैंसवाही हिनगन ढाना भोकलपुर चौराहा (एनएच-44 ) तक मार्ग का निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गईं। राज्य योजनान्तर्गत इन्दौर इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नये बस स्टैण्ड तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य (राज्य मद) की प्रशासकीय स्वीकृति।

राजधानी भोपाल और इंदौर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत भोपाल शहर में भोपाल- इन्दौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओव्हर का निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का अनुमोदन किया गया। यह प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट होगा जोकि मेट्रो और वाहनों को एक साथ ले जाकर भोपाक इंदौर को जोड़ेगा।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत ग्वालियर शहर के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी ए.बी. रोड (एन. एच. – 46 ) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन ऐलीवेटेड कॉरीडोर / फ्लाय ओव्हर का निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us