शिवपुरी की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर होगी – मुख्यमंत्री शिवराज

शिवपुरी में आयोजित लाड़ली बहना योजना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,एवं अन्य मंत्रीगण , क्षेत्रीय सांसद उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि शिवपुरी में टाइगर आना कोई सामान्य घटना नही हैं, टाइगर के शिवपुरी में आने से शहर को अन्तराष्ट्रीय पहचान मिलेगी और शहर में पर्यटन बढेगा इससे रोजगार बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने शिवपुरी में सरकार द्वारा बाघ प्रोजेक्ट लाने की बात कही। जिससे रोजगार का सृजन किया जा सके।
समाज सुधार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सावित्रीबाई फुले को भी याद किया, उनके द्वारा महिला शिक्षा को लेकर जो कार्य किये गए उनका वर्णन करके उनको नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जिनको मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।
“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः“
यह वह धरती है जहाँ कहा गया कि देवता केवल वहीं निवास करते हैं यहाँ माँ, बहन और बेटियों का सम्मान किया जाता है। भाजपा की सरकार माँ, बहन और बेटी के सम्मान और कल्याण के लिए काम करती है
बेटियों के अत्याचार से जुड़े अपने संस्मरण को सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने योजना की संकल्पना के बारे में भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहने भी स्वाभिमान के साथ जी सकें उसके लिए काफी समय से आंतरिक इच्छा थी इसलिए बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना लाकर गरीब बहन के लिए हर माह 1000 रुपये देने की योजना हम लाये हैं ताकि हमारी गरीब बहन भी स्वाभिमान के साथ जी सकें।
कमलनाथ सरकार को भी याद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने निशाना साधा और कहा कि वह छीनते थे और हम देते हैं।
मामा बेटियों को स्कूटी भी देंगे इसकी भी जानकारी कार्यक्रम देते हुए शिवपुरी में पर्यटन से जुड़ी जानकारी को एकत्रित करके एक पुस्तिका का निर्माण सरकार द्वारा किया गया जिसका विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि नेतागण द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघ का एक जोड़ा छोड़ा।

मुख्यमंत्री चौहान ने बाघ मित्रों से संवाद करते हुए कहा कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क से मादा और सतपुड़ा नेशनल पार्क से नर बाघ शिवपुरी लाया गया है। शीघ्र ही तीन बाघ और लाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बाघ मित्रों से कहा कि हमें बाघ और वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक कर बताना होगा कि वन्य-प्राणी हमारे मित्र है और हमें उन्हें संरक्षण देना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाघ प्रोजेक्ट में बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ अधो-संरचना के कार्य भी किए जायेंगे। साथ ही गाइड, होटल एवं टैक्सी संचालकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। होम-स्टे को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक एवं खुले वातावरण में बाघ एवं वन्य-प्राणियों को देखने का अवसर मिलेगा