UP : ज्ञानवापी मस्ज़िद के कुएं में मिला शिवलिंग, लगे हर-हर महादेव के जयकारे
बहुत दिनों से चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले ने बड़ा मोड़ लिया है। लगातार तीन दिन सर्वे चलने के बाद आज सोमवार को टीम ने नंदी के सामने बने कुएं का सर्वे किया था। जिसको लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग है और उसकी प्रोटेक्शन लेने के लिए वे कोर्ट जाएंगे। हिंदू पक्ष की तरफ से ही सोहनलाल ने कहा कि ज्ञानवापी में वजूखाने या तालाब में 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस बात को नकारा है। उनका कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला।
बता दें, सोहनलाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला है। वहां शिवलिंग मिलते ही हर हर महादेव के नारे लगने लगे। लोग खुशी से नाचने लगे। वहीं, सर्वे टीम के सदस्य आर पी सिंह को बाहर रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि आर पी सिंह पर सर्वे से जुड़ी सूचनाएं लीक करने का आरोप लगा है।