पीसीसी पहुंचे शशि थरूर, कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा: मैं परिवर्तन का उम्मीदवार हूं और खड़गे नेतृत्व के

- कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए शशि थरूर ने अपने पक्ष में वोट की अपील की
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे पीसीसी कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली। शशि थरूर कांग्रेस पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपने पक्ष में वोट के लिए समर्थन मांगने आए हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शशि थरूर से दूरी बनाए रखी है। पीसीसी में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शशि थरूर ने कांग्रेस पदाधिकारियों से अपने पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं परिवर्तन का उम्मीदवार हूं और खड़गे नेतृत्व के उम्मीदवार हैं। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि खड़गे वैसा परिवर्तन नहीं ला सकते जैसा मैं ला सकता हूं जो कांग्रेस और देश के लिए जरूरी है। शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चयन मतदान के जरिए हो रहा है इसलिए सभी लोग कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हमें वोट करें। शशि थरूर ने यह भी बताया कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 19% वोट मिले थे। अब इस हाल में कांग्रेस कब तक रहेगी इसलिए अब कांग्रेस को एक सशक्त नेतृत्व बनाकर जनता को बताना होगा कि अब कांग्रेस दोबारा आकर्षित पार्टी बन रही है।
भोपाल के विधायकों ने शशि थरूर से बनाए रखे दूरी
शशि थरूर के भोपाल आगमन पर विधायक लक्ष्मण सिंह और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। हालांकि अब तक राजधानी के किसी भी कांग्रेसी विधायक की शशि थरूर से मुलाकात नहीं हुई। पीसीसी में केवल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, अशोक सिंह और नितेंद्र सिंह राठौर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीसीसी कार्यालय में शशि थरूर की कमलनाथ से कई विषयों पर चर्चा हुई। अब यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस के अधिकांश सीनियर नेता और पदाधिकारी मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन कर रहे हैं।