शाह ने कहा कांग्रेस जनता को भ्रमित ना करे दम है तो विकास के रिपोर्ट कार्ड का जवाब दें।
भोपाल।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ और 20 वर्ष विकास के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उपस्थित थे।अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समृद्ध, विकसित, आत्मनिर्भर एवं स्वर्णिम राज्य बनने की दिशा में मध्यप्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा हैं।शाह ने कहा ने कहा, “जो कभी बीमारु कहा जाता था वो अब बेमिसाल कहा जाता है. 20 साल में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया गया है. इस 20 साल में 10 साल डबल इंजन की सरकार को दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल खोल कर मध्य प्रदेश को दिया है।अमित शाह ने भरोसा जताया कि 2024 में लोकसभा की पूरी सीट हमें जनता देगी। उन्होंने कहा कि 2003 में बंटाधार की सरकार को हटाकर उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 साल में विकास के कार्य हुए हैं। मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। मैं मध्य प्रदेश की जनता को कहने आया हूं कि यह गरीबी से मुक्ति का चुनाव है।अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कांग्रेस में दम है तो 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएं। हमने राजनीति में जवाबदेही की परंपरा बनाई है। जहां भी हमारी सरकार है, हम जवाबदेही लेते हैं।शाह ने आपकी तो देश और प्रदेश में सरकार थी फिर क्यों विकास नहीं किया। इन्होंने प्रदेश को कुछ नहीं दिया हमसे जो नाराजगी हो, लेकिन आप सवाल पूछिए बंटाढार और कमलनाथ से पूछिए। क्योंकि इस बार चुनाव बंटाढार से विकसित बनाने का चुनाव है। शिवराज जी ने मोदी जी की हर योजना को जमीन पर पहुंचाया है। गरीबी से बाहर भी कई लोग निकले हैं, सरकार ने शिवराज के नेतृत्व में ढेर सारे परिवर्तन हुए। दाये-बायें कमलनाथ और बंटाढार जवाब दें। हमने प्रदेश बजट को बढ़ाया है, इसका जवाब कांग्रेस दे। कमलनाथ जवाब दें sc-एसटी ओबीसी का बजट आपने कम रखा ऐसा क्यों हमने बजट बढ़ाया। इन सब बातों के जवाब देना चाहिए।शाह ने कहा मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि इधर-उधर की बातें करके जनता को भ्रमित ना करते हुए मध्य प्रदेश के विकास के इस रिपोर्ट कार्ड का जवाब दें।य प्रदेश के विकास के इस रिपोर्ट कार्ड का जवाब दें।कांग्रेस सरकार के 53 सालों का हिसाब दे मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी।