पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या देख रहे- स्मृति ईरानी
भोपाल- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का छत्तीस का आंकड़ा हैं स्मृति ने जबसे राहुल को चुनाव हराया तभी से दोनों के बीच राजनैतिक बयानबाजी चलती आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भोपाल एक विभागीय कार्यक्रम में आई थी। जिसमे ईरानी ने रविंद्र भवन में बाल कल्याण विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में उन्होंने बाल कल्याण के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बंगाल के मुद्दे पर अपनी बात कही। जिस तरह से लोग पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या देख रहे हैं. लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का दावा करने के लिए मार दिया जा रहा है, कांग्रेस उसी टीएमसी से हाथ मिला रही है। इस गोष्ठी में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई भी शामिल हुए।