जनता का स्नेह देख बारिश में भी नहीं रूके सीएम शिवराज, भीगते हुए जनता के बीच पहुंचे
भोपाल। होशंगाबाद रोड पर शनिवार को लोगों ने एक अद्भुत नजारा देखा। बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय के लिए रोड शो और जनसभा करने पहुंचे सीएम शिवराज भारी बारिश में सड़कों पर स्वागत के लिए खड़े लोगों का स्नेह देखकर खुद को नहीं रोक पाए। बारिश में कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुछ देर रूकने की सलाह दी लेकिन सीएम ने कहा कि जब जनता मेरे लिए बारिश में खड़ी है तो मैं उनसे कैसे दूर रहा सकता हूं।
मिसरोद पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने सड़के पर हाथों में फूल लिए खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मिसरोद आए बिना मेरा चुनाव अभियान पूरा नहीं होता, मिसरोद अब गांव नहीं है विकसित शहर है, हमारा संकल्प है कि हम इसे स्मार्ट शहर बनाएंगे। यहां गरीबों को निशुल्क राशन से लेकर मकान की व्यवस्था हमने की। सीएम ने जनता से कहा विकास को गति देने के लिए बीजेपी का महापौर और पार्षद चुने क्योंकि अगर कांग्रेस का महापौर या पार्षद बन गया तो वह विकास के कार्यों में रुचि नहीं दिखाएगा।
तेजी से होंगे विकास कार्य
सीएम शिवराज ने कहा सड़के, फ्लाइओवर, पेयजल, सीवेज सिस्टम, फुटपाथ, पार्क समेत विकास के जितने आयाम होते हैं वह सब हम पूरा करके मिसरोद की जनता को देंगे। मिसरोद की जनता मुझे प्राणों से प्यारी है। विकास कार्य तभी गति से हो पाएंगे जब महापौर और पार्षद बीजेपी का हो, इसलिए बीजेपी को जिताएं और विकास की जिम्मेदारी मामा को सौंप दें।