पुलिस स्मृति दिवस पर पिता की तस्वीर देख 3 साल का बेटा मां से बोला: पापा कब घर आएंगे

- ऑन-ड्यूटी शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों के परिजनों का किया गया सम्मान
भोपाल। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड प्रांगण में शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिछले 1 साल में ऑन-ड्यूटी शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया गया। पुलिस कर्मियों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस बीच लोग उस समय अपने आंसू नहीं रोक सके जब मंच पर अपने शहीद पिता आरक्षक ऋषिकेश गुर्जर की तस्वीर देखकर 3 साल के बेटे ऋषभ ने मां भारती से पूछ लिया कि पापा कब वापस लौटेंगे। मां से बेटे द्वारा यह सवाल पूछते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया और लोग अपने आंसू नहीं रोक सके।

बलिदानियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की सलामी प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस ने ली। शहीद स्मारक प्रांगण में 16 बलिदानी पुलिस अधिकारियों और जवानों की फोटो को डिस्प्ले में रखा गया। यहां एक-एक कर सभी शहीद पुलिसकर्मियों के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में किसी कारण से राज्यपाल मंगूभाई पटेल नहीं पहुंच सके जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वलि ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर लोगों को सुनाया। कार्यक्रम में गुना में शहीद हुए पुलिसकर्मी नीरज भार्गव की पत्नी अपनी 6 माह की बेटी को गोद में लेकर आई। उन्होंने बताया कि मेरा 12 साल का बड़ा बेटा है, सरकार से मांग है कि बेटा जब बालिग हो तो उसे एएसआई के पद पर नियुक्ति मिले। वहीं 14 मई को गुना के आरोन में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव की पत्नी रूबी जाटव ने देवर को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की।

एमपी पुलिस के इन 16 बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक निरीक्षक स्व. कचरूलाल राठौर, उप निरीक्षक स्व. राजकुमार जाटव, सहायक उप निरीक्षक स्व. सुरेश चौहान, उप निरीक्षक स्व. विनोद शंकर यादव, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्व. बलीराम धाकड़, प्रधान आरक्षक स्व. नीरज भार्गव, प्रधान आरक्षक स्व. बच्चू सिंह जाट, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्व. मानसिंह भूरा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्व. राजेन्द्र सिंह यादव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्व. लक्ष्मीनारायण गौर, आरक्षक स्व. अमरदीप चौधरी, आरक्षक चालक स्व.रणजीत डोडवे, आरक्षक स्व. संतराम मीना, आरक्षक स्व. सत्येन्द्र सिंह दांगी, आरक्षक स्व. कमलेन्द्र यादव एवं आरक्षक स्व. ऋषिकेश गुर्जर शामिल हैं।
