बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीएम शिवराज को अपने बीच पाकर जनता के खिले चेहरे, माताओं-बहनों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
विदिशा। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने और मदद पहुंचाने का मध्य प्रदेश सरकार का अभियान लगातार जारी है। सीएम शिवराज आज भी अतिवृष्टि वाले जिलों में नाव से सर्वे कर रहे हैं। सीएम शिवराज खुद पानी में उतरकर ग्रामीणों को भरोसा दिला रहे हैं कि स्थिति सामान्य होते ही पूरा आंकलन कर उनके नुकसान की भी भरपाई राज्य सरकार करेगी।
विदिशा के गंजबासौदा और कुरवाई गांव का दौरा करने के बाद सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी में जो आवश्यक दवाइयां डालनी चाहिए वो डाले ताकि पीने का पानी खराब ना हो। सीएम शिवराज को अपने बीच पाकर ग्रामीणों, माताओं-बहनों के चेहरे खिल गए हैं और उन्होंने तिलक लगाकर स्वागत किया। लोग 4-5 दिन से बाढ़ में घिरे रहे हैं। सीएम ने भरोसा जताया कि पानी जिस गति से उतर रहा है मुझे लगता है कि एक-दो दिन और लगेंगे स्थिति सामान्य होने में।
पानी उतरते ही बिजली की व्यवस्था सुचारू की जाएगी
सीएम शिवराज ने बताया कि कई जगह बिजली के पोल गिरे पड़े हैं, पानी उतरने के बाद वहां बिजली की व्यवस्था को सुचारू करना और ट्रांसफार्मर हो या बाकी चीजें हों उनको ठीक करने के काम में एमपीईबी के लोगों को लगना पड़ेगा।