मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से

मप्र- चुनावी साल में भाजपा जनसेवा अभियान के जरिये जनता के बीच जाएगी। दरअसल, प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 से 25 मई तक चलेगा। काफी समय से मुख्यमंत्री को सीएम हेल्पलाइन निराकरण से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी कि समय पर शिकायतों का निवारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन द्वारा शिकायत अपने आप विभाग बंद कर रहा था जिसको लेकर मुख्यमंत्री सख्त लहजे में संबंधित विभाग को कह चुके हैं और कार्यवाही करने का आदेश जारी कर चुके हैं। जिसमें विभागीय और सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण होगा। 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ देने का प्लान है। अभियान का प्रथम चरण में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने के लिए चलाया गया था। इसमें दावा किया गया है कि 83 लाख से अधिक पात्र हितग्राही लाभांवित हुए थे। जिला स्तर पर अभियान की रूपरेखा प्रभारी मंत्री के साथ चर्चा कर जिला कलेक्टर तैयार करेंगे। राज्य स्तर पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और समस्याओं के निराकरण के लिए अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संदीप अष्ठाना को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आजमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना को लेकर एक्टिव मोड में है। आज सीएम राजधानी में बहनों से संवाद करते हुए नज़र आएंगे। वे बहनों को योजना की जानकारी खुद देने पहुंचेंगे। सुबह 10:30 बजे योग केंद्र ईदगाह हिल्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 बजे टीला जमालपुरा पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद करेंगे। 11:30 बजे बरखेड़ी रशीदिया स्कूल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के फॉर्म भरवा कर उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पंचशील नगर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम 12:30 बजे सुनहरी बाग जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 पहुंचकर योजना की हितग्राही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संवाद करेंगे।