उत्तराखंड में खोज और बचाव अभियान समाप्त: 26 लोगों की मौत, 4 घायल, CM शिवराज ने की आर्थिक मदद की घोषणा

बीते कल उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी जिसमें सवार मध्यप्रदेश के 25 यात्रियों की मौत हो गई है। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीती रात में ही उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। बता दें, मध्यप्रदेश के पन्ना के यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर आई बस के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। वहीं सीएम शिवराज और उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी सुबह 8 बजे घटनास्थल पहुंचें। बता दें, सीएम रात में ही देहरादून पहुंचे थे जहाँ देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इसके बाद सीएम शिवराज रात में ही हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
सीएम शिवराज बस हादसे में घायल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं को देखने देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की।
खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है: उत्तराखंड पुलिस बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे।
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीएम शिवराज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मैं भी रात को 12:00 बजे यहां पहुंच गया था। पहले कंट्रोल रूम में जाकर हमने पूरी घटना की जानकारी ली। रात को ही सब खाई से निकाल लिए गए और रात में ही पोस्टमार्टम संपन्न हो गया। अब सभी पार्थिव शरीर देहरादून लाए जा रहें हैं। घटनास्थल से रवाना हो गए हैं, लगभग 10:00 बजे के आसपास तक यहां (देहरादून) पहुंच जाएंगे। इसके बाद एंबोरबिंग होगी। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि ज्यादा टीमें लगाकर जल्दी एंबोरबिंग हो जाए। मैंने आज रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह जी से चर्चा की और उनसे यह प्रार्थना की कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिला यहां से काफी दूर है इसलिए अगर एयर फोर्स का विमान हमको मिल जाएगा तो हम तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर समय पर जल्दी घर पहुंचा सकेंगे। उन्होंने एयर फोर्स के विमान की व्यवस्था की है; 2:00 बजे यहां आ जाएगा। तब तक एंबोरबिंग का काम भी पूरा हो जाएगा। उसके बाद हम पार्थिव शरीर खजुराहो रवाना करेंगे। खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी। जो तुरंत तीर्थ यात्रियों के शव उनके गांव ले जाएगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ उनको मध्यप्रदेश पहुंचा पाए। आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए। 4 लोग घायल हैं, उनमें एक तो ड्राइवर ही है, मैक्स अस्पताल में भर्ती है।
रात को मैं मैक्स अस्पताल गया था, घायलों से बातचीत की। डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी से घायलों के इलाज में लगी हुई है। ड्राइवर ने जो बताया क्योंकि ड्राइवर बच गए; स्टेरिंग फेल होने के कारण, पहले उसने कोशिश की कि पहाड़ से टकराकर गाड़ी रोकने का प्रयास करें। लेकिन टकराकर वह नीचे खाई में गिर गई तीन मध्यप्रदेश के घायल है तीर्थयात्री उनका इलाज जारी है और कोशिश है कि उनकी जान बच जाए।
सीएम ने कहा कि हमने अभी तय किया है कि जो मृतक परिवार है उनको ₹5 लाख की मृतकों को राहत राशि दी जाएगी। 50 हजार गंभीर घायलों को भी राशि देंगे और उनका इलाज भी निशुल्क हो जाए, इसका इंतजाम भी करेंगे। मैं आज विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी जी का हृदय से आभारी हूं। घटना के तत्काल बाद मेरी बात उनसे हुई। लेकिन उसके पहले ही उन्होंने राहत और बचाव के काम प्रारंभ कर दिए थे।
हम माननीय प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। उन्होंने लगातार घटना के बाद चिंता की कि कैसे राहत और बचाव के काम ठीक हों। हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी ने रात को ही मुख्यमंत्री जी से बात की, एनडीआरएफ की टीम भेजने का काम किया एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। मरीजों को भी यहां पहुंचाया गया और जो तीर्थ यात्रियों का पार्थिव शरीर था उसको निकाला गया। जो बेहतर से बेहतर हो सकता है; उसको यहां सरकार ने किया है। परिजनों से लगातार हमारी बातचीत हो रही है, सभी हमारे संपर्क में हैं।