इंदौर में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी,कलेक्टर ने निकाला आदेश
इंदौर – दिनों बारिश का प्रकोप कुछ जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा हैं। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज सुबह से बारिश का दौर लगातार जारी है. सुबह से ही 2 इंच बारिश हो चुकी है। इस बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज का अवकाश घोषित कर दिया है। वही स्कूल संचालकों को भी विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में प्रमुख रूप से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं तेज बारिश के कारण शहर में कई सड़के जलमग्न हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन बारिश से हुए भराव को लेकर भी तत्पर दिखाई दे रहा हैं। नगर निगम की टीम लगातार नाले नालियों की सफाई और निकासी बेहतर करने की दिशा में काम करती दिख रही हैं।
बारिश के चलते किसी प्रकार की घटना न हो और जनता असुविधा न हो उसके लिए भी कलेक्टर और महापौर नजर बनाए हुए हैं। नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की जा सकती हैं जिसका निराकरण तुरंत करने का प्रयास करने का प्रयास जारी हैं।