स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सड़क पर अचानक आकर रोका पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का काफिला, देखें फिर क्या हुआ
शिवराज को भांजे-भांजिया कितना पसंद करते हैं ये किसी से छुपा नहीं है। शिवराज के प्रति प्रेम सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिल जाता है। यही वाकया हुआ तब जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वृक्षारोपण के कार्यक्रम से वापस निवास लौट रहे थे। रास्ते में कटारा हिल स्थित संस्कार भारती विद्यापीठ के बच्चों और शिक्षको ने काफिला रोक लिया।
बच्चो नें बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजन और मिलने का इच्छा जताई। फिर क्या था शिवराज भी तुरंत बच्चो से मिलने उनके बीच पहुंच गए। बच्चों ने मामा-मामा के नारे लगाए। बच्चो के भारी उत्साह के बीच स्कूल का माहौल बच्चो की आवाज से गुंजायमान हो गया। फिर शिवराज मां सरस्वती का पूजन कर बच्चो के बीच पहुंचे। बच्चों को गायत्री मंत्र सिखाकर उसका अर्थ समझाया। आगे उन्होनें बच्चो को जल्दी उठने, पढ़ने और आगे बढ़ने की शिक्षा दी। बच्चो ने अंत में मामा को जाने से रोका लेकिन शिवराज ने बच्चो को फ्लाइंग किस देकर विदा ली।