जबलपुर आरटीओ पद से हटाए गए संतोष पाल, जितेंद्र शर्मा को मिला आरटीओ का चार्ज
जबलपुर। ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई के दौरान जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के पास आय से 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिलने के मामले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन विभाग ने संतोष पाल को जबलपुर आरटीओ के पद से हटा दिया। अब नरसिंहपुर जिला परिवहन अधिकारी को जबलपुर आरटीओ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई के बाद से विवादों में घिरे जबलपुर आरटीओ संतोष पाल को पद से हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर नरसिंहपुर के जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा को जबलपुर आरटीओ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग की उप सचिव श्वेता पवार के हस्ताक्षर से संतोष पाल को पद से हटाने का आदेश मंगलवार दोपहर जारी हुआ है। अब संतोष पाल को संभागीय उप-परिवहन कार्यालय में अटैच किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारा था। तब संतोष पाल के आलीशान घर और अंदर का साजो-सामान देखकर टीम दंग रह गई थी। उस दौरान संतोष पाल के पास आय 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति, 16 लाख रुपए नगद समेत सोने-चांदी के जेवर भी मिले थे।