आमरण अनशन पर बैठा शोधार्थी
भोपाल – मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ऊर्जा केंद्र के एक शोध छात्र संजीव कुमार भूकेश को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा!
शोधार्थी ने बताया की वह 2016 बैच का शोधार्थी है, कोरोना में लगभग 2 साल काम बंद होने के कारण शोध कार्य प्रभावित हुआ, फिर भी उसने अपना समस्त कार्य पूरा कर लिया है, हार्डवेयर , मॉडलिंग, सिमुलेशन ,थीसिस सब तैयार है , 3स्कॉपस इंडेक्स शोध पत्र भी प्रकाशित हैं,और एससीआई शोध पत्र भी प्रकाशित होने वाले हैं!
शोधार्थी का कहना हैं कि वह अस्थमा का रोगी है और वह कोरोना से पीड़ित भी रहा हैं। छः वर्ष बीत जाने के बाद ,शोधार्थी ने मात्र एक वर्ष का एक्सटेंशन छः छः माह के रूप में मांगे थे किंतु मैनिट डायरेक्टर ने मांग ठुकराते हुए शोधार्थी को मना कर दिया।
इससे आहत होकर शोधार्थी आमरण अनशन पर बैठ गया है,और उसने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी,वह अनशन नहीं तोड़ेगा।
मैनिट में छात्रों का कोई न कोई विवाद आए दिन सामने आता है इसी वर्ष कई धरने प्रदर्शन और अनशन हो चुके हैं! छात्रों की मांग है मैनिट प्रशासन और निदेशक अपने रवैए में परिवर्तन करें और छात्रों के मुद्दे का शालीनता से समाधान करें!