सनातन विरोधियों को वोट के माध्यम से मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए,रक्षा मंत्री
नीमच,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर रथ को रवाना किया।रक्षा मंत्री ने कहा जन आशीर्वाद यात्रा आज नीमच से प्रारंभ हो रही है।मेरे भाइयों बहनों, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आपका आशीर्वाद चाहिए।उन्होंने कहा राजनीति के धोनी शिवराज सिंह चौहान हैं, शुरुआत कैसी भी हों लेकिन अच्छा फिनिश देकर वे मैदान जीतना जानते हैं।शिवराज जी ने लोगों की सेवा की है, इसलिए उन्हें जनता का विश्वास प्राप्त होता है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, इसमें मध्य प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है।2003 से पहले मध्य प्रदेश की जीडीपी 71 हजार 594 करोड़ थी, जो आज 13 लाख 82 हजार करोड़ हो गई है।देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश का योगदान लगभग 3 प्रतिशत था, जो आज बढ़कर 4.8 प्रतिशत हुआ है।जो भारत पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था के आकार में 10 नंबर पर था वो भारत आज 5वें स्थान पर आ गया है, मोदी जी के नेतृत्व में ये करिश्मा हुआ है।राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मध्य प्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया और केन्द्र की योजनाओं को बाधित किया। कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब गरीब रहता चला गया।लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए।कांग्रेसी समझ गए है कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम रख दिया I.N.D.I.Aआज भारत चांद पर पहुँच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुँच रहे हैं। आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है।हम चांद और सूर्य तक पहुँच रहे हैं लेकिन कांग्रेस का राहुल यान 20 सालों से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया।ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं।हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं।सनातन में धर्म – जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए!सनातन का विरोध करने वालों को वोट के माध्यम से मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए।कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन को वीडी शर्मा ने जिस तरीके से मजबूत बनाया है, उनके नेतृत्व में भाजपा की बहुत बड़ी विजय होगी।वही मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने और जनता का आशीर्वाद लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी आए हैं।मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।जिनके नेतृत्व में आज भारत की सैन्य शक्ति मजबूत हुई है ऐसे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मध्य प्रदेश की धरती पर हार्दिक स्वागत करता हूँ।किसान भाइयों से कहना चाहता हूँ कि बारिश नहीं होने से फसलों पर संकट खड़ा हो गया है, प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए आज मैनें महाकाल महाराज से प्रार्थना की है।किसान भाइयों, चिंता मत करना भाजपा सरकार तुम्हारे हर संकट में साथ खड़ी है, बारिश नहीं होने के संकट से भी आपको बाहर निकालकर ले जाएगी।मैं कमलनाथ नहीं हूँ जो कह दे, क्या करें हमारे पास पैसा ही नहीं है।सीएम ने कहाकांग्रेस ने एक कुनबा जोड़ा है, जिनके नेता सनातन को खत्म करने की बात कहकर हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं।क्या इस तरह के गठबंधन देश का भला कर सकते हैं!मेडम सोनिया गांधी जी क्या सनातन को खत्म करने के लिए ही आपने गठबंधन बनाया है?सनातन को कोई खत्म नहीं कर सकता।