रोजगार सहायकों का वेतन 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार किया,CM शिवराज की बड़ी घोषणाएं

भोपाल-आज मप्र की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ग्राम रोजगार सहायकों का सम्मेलन में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।
लंबे अरसे से रोजगार सहायक संगठन की मांगों को लेकर चल रही सारी समस्याओं को हल करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने मप्र सरकार का पिटारा खोलते हुए तमाम तरह की घोषणायें करते हुए कहा रोजगार सहायक मेरा क्रिएशन है। रामकाज, सेतु निर्माण हेतु भगवान श्रीराम की बानर सेना में नल-नील की अहम भूमिका रही थी। नल-नील की तरह ही मेरे रोजगार सहायकों ने मनरेगा को व्यवस्थित कर संचालित करने का कार्य किया है।
सूचना क्रांति के युग में शासन की किसी भी योजना का क्रियान्वयन बिना कंप्यूटर और लैपटॉप के संभव नहीं है। आपने फिजिकल का डिजिटल से मेल कराने का कार्य भी किया है।
रोजगार सहायकों की सबसे बड़ी मांग उनकी नौकरी की स्थाई व्यवस्था से जुड़ा हुआ था जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा अब रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति नहीं की जा सकेगी। विभागीय जांच अन्य जांच आदि के पश्चात प्रक्रिया अपनाने के बाद कार्रवाई होगी। सामान्य अवकाश सहित प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा भी मिलेगी। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% का आरक्षण रोजगार सहायकों को प्राप्त होगा।
भविष्य में रोजगार सहायकों के स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित कार्यों में पंचायत सचिवों के समान ही व्यवहार किया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री ने वेतन की मांग मानते हुए भी बड़ी घोषणा की जिसमे उन्होंने सभी रोजगार सहायकों का वेतन तत्काल ₹9 हजार से बढ़ाकर ₹18 हजार किया। जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज ने यह घोषणा की तो कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों रोजगार सहायक के चेहरे चमक उठे और जोरदार तालियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज का अभिवादन किया गया।