आरएसएस प्रचारक मदन दास देवी का निधन, PM मोदी और CM शिवराज ने शोक व्यक्त किया
बेंगलुरु- स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का बेंगलुरु में निधन। मदनदास देवी का पार्थिव शरीर 24 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक बेंगलुरु स्थित आरएसएस कार्यालय केशवकृपा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, उसके बाद दाह संस्कार 25 जुलाई को पुणे में होगा।
मदनदास 81 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन दास देवी के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!। मदन दस ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और संघ के सह-सरकार्यवाह के दायित्व पर रह चुके हैं हज़ारों कार्यकर्ताओं की लंबी श्रंखला खड़ी की।
CM शिवराज ने भी शोक व्यक्त किया और ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मदन दास देवी जी के रूप में राष्ट्र ने अपने एक अनमोल रत्न को खो दिया।
विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र सेवा एवं समाज उत्थान के लिए समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सबको सेवा धर्म के निर्वहन के लिए प्रेरित करता रहेगा। भगवान से पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।