30,000 करोड़ रुपए का नया निवेश स्पेशलिटी स्टील सेक्टर में होगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि PLI(प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम आत्मनिर्भर भारत की विचारधारा का महत्वपूर्ण अंग है। स्पेशलिटी स्टील सेक्टर के लिए नवंबर 2020 में PLI स्कीम की शुरुआत की गई। इंडस्ट्री ने साथ मिलकर इस योजना में भाग लेने की इच्छा शक्ति जाहिर की।
उसके आधार पर आज 27 कंपनियों ने 57 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके आधार पर करीब 30,000 करोड़ रुपए का नया निवेश स्पेशलिटी स्टील सेक्टर में भारत में होगा और करीब 55,000 नए रोजगार के अवसर सृजन होंगे।