रोहित, कोहली और जडेजा ने T20 फॉर्मेट से लिया संन्यास
शनिवार को हुए टी20 वर्ड कप फाइनल में टीम इंडिया ने 7 रनों से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करली है। इसी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर्स कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मैच खत्म होते ही विराट कोहली ने इंटरव्यू देते हुए कहा- ‘यह समय इस जर्नी को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है, वर्ल्ड कप जीतना हर किसी प्लेयर का सपना होता है और यह आज पूरा हुआ। मैं अपने सारे फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं ताकि नए प्लेयर्स को मौका मिले।
रोहित-जड़ेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट को कहा अलविदा
वहीं विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कांफ्रेस में कहा ‘यह मेरा सपना था जो आज पूरा हुआ। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हम जीत गए और इसी के साथ मैं इस जर्नी को एंड कर रहा हूं। आपको बता दें कि ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी इसके बाद से ही रोहित शर्मा काफी परेशान और उदास थे। जब शुक्रवार को फाइनल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अगले दिन ही रविन्द्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि वह भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा ‘कृतज्ञता से भरे हृदय के साथ और गर्व के साथ सरपट दौड़ते एक दृढ़ घंटे की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय को विदाई देता हूं। मैं हमेशा अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और दूसरे फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना था और वो पूरा हुआ।’
रोहित, कोहली, जडेजा के संन्यास के बाद फैंस हुए उदास
अपने लेजेंड्स को संन्यास लेते हुए देख फैंस काफी उदास हो गए हैं। विराट के बाद रोहित और अब जडेजा ने भी घोषणा करदी की वह टी20 फॉर्मेट में अब नहीं खेलेंगे, इस वजह से उनके फैंस काफी उदास हो गए है।