इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने रॉकेट पिनाका एमके-1 का कारगिल रेंज में हुआ सफल परीक्षण
भोपाल। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में बने ‘पिनाका एमके-1’ रॉकेटों की कारगिल के खारु नाला फील्ड फायरिंग रेंज द्रास में सफल परीक्षण हुआ। यह परीक्षण डीआरडीओ और भारतीय सेना के सहयोग से हाई एल्ट्यूड एरिया में किया गया। कारगिल में यह परीक्षण 2 दिन में पूरा किया गया।
इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार किए गए 7 रॉकेटों को कारगिल के खारु नाला फील्ड फायरिंग रेंज की अलग-अलग रेंजों में दागा गया है। आयुध अधिकारियों के अनुसार परीक्षण 100 प्रतिशत सफल रहा। इसके पहले पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 26 उन्नत रेंज के इन्हीं रॉकेटों को अलग-अलग रेंज में दागा गया था। अब सेना की योजना पिनाका एमके-1 को उन्नत संस्करण में बदलने की है ताकि सेना की शक्ति को और अधिक बढ़ाया जा सके। बताया जा रहा है कि इस राकेट प्रणाली में निर्यात की भी अपार संभावना है और ओएफआई को पिनाका एमके-1 रॉकेट का भविष्य में अच्छा वर्क लोड मिलेगा।