रॉबर्ट वाड्रा ने शेयर किया भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर, बीजेपी नेता बोले: परिवार जोड़ो यात्रा निकाल रही कांग्रेस
दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अब बीजेपी समेत अन्य दलों के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत जोड़ो यात्रा के 2 पोस्टर किए हैं। उसमें प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, राजीव गांधी और एनएसयूआई नेता जेबी अभिजीत की तस्वीर लगी है। यह पोस्टर शेयर कर रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस के आलोचकों से घिर गए हैं।
रॉबर्ट वाड्रा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस का भारत जोड़ों से वास्तव में कोई लेना देना नहीं है कांग्रेस तो केवल एक परिवार को जोड़ने और भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है। साथ ही अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉबर्ट वाड्रा भी कहीं कांग्रेस की राजनीति में एंट्री तो नहीं कर सकते हैं। आज राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे हैं। राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से करीब 150 दिनों तक प्रतिदिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा करने की बात कह रहे हैं।