नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन पर RJD ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
हाल ही में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 17 देशों के राजदूत मौजूद रहे। आरजेडी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें सिर्फ फीता काटने आए हुए बताया। आरजेडी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना का श्रेय यूपीए सरकार को जाता है, जिसने इसकी नींव रखी थी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस परियोजना का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि इसका मूल कार्य यूपीए शासनकाल में हुआ था। उन्होंने कहा- यह यूपीए सरकार की पहल थी और हम इस ऐतिहासिक संस्थान के पुनर्जागरण के लिए उनके योगदान को नहीं भूल सकते”।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के बीच नालंदा विश्वविद्यालय के विकास को लेकर तनाव उभर कर सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की भूमिका को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए भूमि और अन्य संसाधन प्रदान किए हैं। लेकिन केंद्र सरकार उसे उचित सम्मान नहीं दे रही है।