औद्योगिक हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा रीवा: सीएम शिवराज
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन रीवा पहुंचे सीएम शिवराज ने रीवा को स्वच्छ, सुंदर, विकसित और सुरक्षित शहर बनाने का संकल्प लिया। सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर लोगों को जबरन परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारा बुलडोजर अपराधियों पर चलता है लेकिन कमलनाथ का बुलडोजर व्यापारियों को डरा धमका कर पैसे वसूलने के लिए चलता था।
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग नोट कर लेना 10 साल बाद रीवा इंदौर और भोपाल को पीछे छोड़ने की स्थिति में होगा। रीवा खेती के मामले में आगे होगा क्योंकि हमने यहां सिंचाई की इतनी व्यवस्था व्यवस्थाएं की हैं। सिंचाई से उत्पादन बढ़ा, संपन्नता आई इसलिए शहरों में रौनक आई रीवा की दुकानें चली।यहां का बिजनेस और व्यापार बढ़ा। अब हम इसको औद्योगिक हब बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं। रीवा में एयरपोर्ट बन रहा है। यह मत सोचिए कि गरीबों को एयरपोर्ट से क्या लेना देना। यहां अगर हवाई कनेक्टिविटी होगी तो उद्योगपति रीवा की धरती पर आएंगे और औद्योगिक दृष्टि से हमारा रीवा बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा।