₹100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती भव्य स्मारक,CM शिवराज
जबलपुर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में जनजातीय नायकों के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिलहुए,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। उनके चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।जब तक ये धरती रहेगी, आसमान में चांद और सूरज रहेगा, तब तक राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान अमर रहेगा।सीएम ने कहा रानी दुर्गावती जी हमारा गौरव हैं, मान और सम्मान हैं, हम ये फैसला कर रहे हैं कि जबलपुर में मदन महल की जमीन पर लगभग ₹100 करोड़ की लागत से रानी दुर्गावती जी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। गरीब और जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए दो साल पहले हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, वो सभी पूरी कर दी हैं।5 अक्टूबर को मैं फिर आऊंगा, तब धूमधाम से रानी दुर्गावती जी का जन्मोत्सव मनाएंगे।सीएम ने कहा हमने एक और क्रांतिकारी व ऐतिहासिक फैसला लिया… मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय किया है कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में 5% का रिजर्वेशन दिया जाएगा, ताकि वह भी डॉक्टर बन पाएं।मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।परिवार में आप सब हैं और इसी परिवार की चिंता करते हुए मैंने लाड़ली बहना जैसी योजना बनाई।