कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राम निवास रावत ने मोहन यादव कैबिनेट में ली मंत्री पद की शपथ
Bhopal : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में विस्तार हुआ है। दरअसल कांग्रेस के सीनियर नेता रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। और अब इसी के चलते उन्होंने सोमवार को मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले ली हैं। आपको बता दें कि रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से विधायक हैं। और उन्हें ओबीसी समुदाय का बड़ा नेता भी माना जाता है।
कांग्रेस को छोड़ क्यों रामनिवास बीजेपी में हुए शमिल
रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। उसी के साथ रामनिवास दिग्विजय सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस को छोड़ ने की वजह उनकी साफ है। रामनिवास यादव कि गिनती सीनियर नेताओं में की जाती हैं कांग्रेस से नाराज़गी की वजह से रामनिवास ने बीजेपी को चुना कांग्रेस उन पर ध्यान नहीं दे रही थी। उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया गया,इसके अलावा भी जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी तब भी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया। इन सभी चीजों पर उनकी नाराजगी थी जिस वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में आज सुबह सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली।
तीन महीने पहले ही रामनिवास रावत ने छोड़ दी थीं कांग्रेस
रामनिवास रावत ने कांग्रेस को 30 अप्रैल को ही छोड़ दिया था। तीन महीने पहले 30 अप्रैल को एक जनसभा में रामनिवास ने सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थीं। यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका था क्योंकि एक के बाद एक कांग्रेस के दिगज नेता बीजेपी में शामिल हो रहें थे।