सिद्धा पहाड़ को लेकर राम भक्त सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला
भोपाल। सतना जिले के चित्रकूट में स्थित तपोवन क्षेत्र में श्रीराम वन गमन क्षेत्र के पास स्थित पवित्र सिद्धा धाम में खदान नहीं खोलने का सीएम शिवराज ने फैसला लिया है। सीएम शिवराज ने स्पष्ट कर दिया कि राम वन गमन पथ की पवित्रता को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सतना जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत पर सिद्ध पहाड़ क्षेत्र में उत्खनन नहीं होना चाहिए क्योंकि वह प्रदेश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है।
चित्रकूट के 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र में श्रीराम वन गमन पथ पर स्थित पवित्र सिद्धा पहाड में खदान खोलने पर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने रोक लगा दी है। गुरूवार को ही सीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। प्रदेश के गृहमंत्री भी इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार किसी की धार्मिक आस्था को कुठाराघात नहीं होने देगी। सिद्धा पहाड़ में बाक्साइट और लेटेराइट भारी संख्या में मौजूद है। ज्ञात हो कि इसी पहाड पर भगवान श्रीराम ने काफी समय तक अपना वनवास काटा था। इसी पहाड पर ऋषि मुनियों की अस्थियां देखकर श्रीराम क्रोधित हो गए थे और उन्होंने उस पहाड़ को निशाचरों से मुक्त कराने का संकल्प लिया था। अब सीएम शिवराज सिंह चैहान ने भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर उस स्थान पर उत्खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सिद्धा पहाड एक आमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है जो हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है यहां की पवित्रता को अक्षुण्य रखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि किसी भी कीमत पर सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा।