कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बाद राहुल गांधी का मप्र दौरा रद्द हुआ तो भाजपा ने ली चुटकी

भोपाल- कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जिल्ती जल्दी मध्यप्रदेश दौरा बनता हैं, उतनी ही जल्दी कैंसिल भी हो जाता है। अब राहुल गांधी के दौरे को कैंसिल होने पर भारतीय जनता पार्टी जहां चुटकी ले रही है वहीं कांग्रेस पार्टी को जवाब देते नहीं बन रहा है। जैसा की जानकारी आई थी कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल आने वाले हैं जिसकी तैयारियां भी पिछले 20 दिनों से राहुल गांधी के शहडोल दौरे को लेकर चल रही थीं। लेकिन रविवार को एआईसीसी से पीसीसी को मिली सूचना के मुताबिक 8 अगस्त को शहडोल में होने वाला राहुल गांधी का दौरा कैंसिल कर दिया गया है। राहुल गांधी के कार्यक्रम को कैंसिल करने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अगस्त के महीने में मप्र आने वाले थे। 13 अगस्त को सागर में खरगे दलित वर्ग को लेकर एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन खरगे के कार्यक्रम ठीक एक दिन पहले ही 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया। पीएम का प्रोग्राम फिक्स होने के बाद एआईसीसी ने खरगे का सागर का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था। अब राहुल और खरगे के दौरों को लेकर नई तारीखें तय होंगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि हमारे राष्ट्रीय व वरिष्ठ नेता तो मध्यप्रदेश में बार-बार आ रहे हैं चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो,गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। इनके लगातार दौरों से जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं के दौरे रद्द होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी निराशा और हताशा देखी जा रही है अब कांग्रेस के ही तमाम नेतागण यह सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर इतने बड़े दौरे कैसे रद्द हो रहे हैं। इसके पीछे कई राजनीतिक कारण बताने में भारतीय जनता पार्टी चुटकी देती नजर आ रही है उनका कहना हैं कि कमलनाथ जी मप्र की कांग्रेस संभल नही रही है गुटबाजी के चलते कार्यक्रम में भीड़ लाने में भी कांग्रेस नेताएँ में एकता नही देखी जा रही इसलिए तमाम नेताओं का मप्र दौरा रद्द हुआ हैं।