गुजरात में किसान कर्ज माफी के ऐलान से चौतरफा घिरे राहुल गांधी, बाकी राज्यों में किए ऐलान पर उठने लगे सवाल
भोपाल। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने गुजरात के किसानों को प्रभावित करने के लिए किसान कर्ज माफी और फ्री बिजली का दांव चल दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान कर्ज माफी की घोषणा की है। इस पर बीजेपी समेत अन्य दलों के नेताओं का कहना है कि इन्हीं झूठे वादों के कारण जनता कांग्रेस से दूर होती जा रही है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी तो पंजाब और राजस्थान में अपनी सरकार बनने पर किसान कर्ज माफी की घोषणा कर आए थे लेकिन उन्होंने कर्ज माफ नहीं किया। मध्य प्रदेश में तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ नहीं होने पर राहुल गांधी मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा कर गए थे लेकिन न कर्जा माफ हुआ और न कांग्रेस का मुख्यमंत्री बदला बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बदल गए कांग्रेस के। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हीं झूठे वादों के कारण उत्तर प्रदेश के चुनाव में यह लोग सिर्फ 2 सीट ही बचा सके।
इच्छाधारी हिंदू है राहुल गांधी: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करते हैं, नर्मदा शिप्रा में नहाने चले जाते हैं। सबको पता है कि वह सिर्फ इच्छाधारी हिंदू है चुनाव के अलावा वह कभी मंदिर की तरफ नहीं जाते। जनता अब कांग्रेस को पहचान चुकी है वह उसके बहकावे में नहीं आने वाली।