पर्यटन को बढ़ावा, पचमढ़ी हवाई पट्टी की 450 मीटर लंबाई बढ़ाएंगे
मप्र(नर्मदापुरम)- प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 10 करोड़ से बन रही हवाई पट्टी की लंबाई 450 मीटर बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नहीं, बल्कि मप्र सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले नए जेट काे उतारने के लिए किया जा रहा है। नए जेट को लैंड और टेक ऑफ करने के लिए 5000 फीट यानी करीब 1500 मीटर लंबी हवाई पट्टी की जरूरत होगी।
पचमढ़ी में जो हवाई पट्टी बन रही है, उसकी लंबाई 1350 मीटर प्रस्तावित थी। यह नए जेट के लिहाज से कम है। इसी के चलते निर्माण कार्य बीच में ही रोककर एविएशन के एक्सपर्ट्स बुलाए गए। उन्होंने हवाई पट्टी की लंबाई 1800 मीटर करने का प्रस्ताव दिया है। अब दोबारा कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त की जा रही है। यह एजेंसी हवाई पट्टी का नया डिजाइन बनाएगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक प्रोफेशनल कंसल्टेंट एजेंसी हायर की गई है।