देश के 506 स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मप्र- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अगस्त को देश 506 स्टेशन का री डिवेलपमेंट करने के लिए वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। 6 अगस्त को सुबह 9 बजे अमृत भारत योजना के अंतर्गत चुने गए स्टेशन में से मप्र के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसमें 1000 करोड़ रूपए की लागत आने की संभावना हैं। जिसमें 260 करोड रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा,इन स्टेशनों पर अगामी 45 सालों के विकास एवं यात्रियों की संख्या वृद्धि को ध्यान में रख कर योजना बनाई गई है, जिस पर कार्य किया जाएगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सौगात से मप्र और देश के करोड़ो नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से आवागमन और सुगम हो जाएगा।
मप्र की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और भोपाल का मेन स्टेशन का री डिवेलपमेंट होने से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय स्टेशन हैं जिसको देखकर आधुनिक भारत की संकल्पना साकार होते देखी जा सकती हैं आने वाले समय मे देश के सारे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर सुख सुविधा से लैस होंगे।