प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मध्यप्रदेश का भरोसा डबल इंजन सरकार पर है
ग्वालियर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का ‘गृह प्रवेशम्’ एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ग्वालियर की इस ऐतिहासिक धरती को मेरा शत्-शत् नमन। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी को ग्वालियर की मिट्टी ने गढ़ा है।यह धरती अपने आप में एक प्रेरणा है। पीएम ने कहा अभी यहां लगभग ₹19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।एक साल में कोई सरकार जितने लोकार्पण एवं शिलान्यास का काम नहीं कर सकती, आज एक दिन में हमारी सरकार कर सकती है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।मध्यप्रदेश का भरोसा डबल इंजन सरकार पर है…”डबल इंजन यानी एमपी का डबल विकास ..बीतों कुछ वर्षों में हमारी सरकार मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से देश के टॉप-10 राज्यों में लेकर आयी है। यहां से अब हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को देश के टॉप-3 राज्यों में ले जाने का है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की जनता के हृदय सम्राट, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं ग्वालियर की पवित्र धरा पर समस्त मध्यप्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में ₹19 हजार करोड़ की सौगातें लेकर आए हैं। 2 अक्टूबर भी है…गांधी जी कहते थे कि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं और गांधी जी के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री ने साकारा किया है.सीएम शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और अन्न के भंडार भी भरे हुए हैं,मुझे यह कहते हुए गर्व है गेहूं के निर्यात में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है। हम इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर तक ले जायेंगे।बुंदेलखंड को पानी देने के लिए ₹44 हजार करोड़ लागत की केन और बेतवा परियोजना मंजूर हो गयी है, इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार।गरीब कल्याण, भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। 2 लाख से ज्यादा हमारे गरीब भाइयों और बहनों का अपने पक्के घर में गृहप्रवेश हो रहा है।मैं सभी को बधाई देता हूं।